पटना। बिहार प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने सहयोग कार्यक्रम के बाद सोमवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश बाबू से बिहार संभल नहीं रहा है? भाजपा नेता की हत्या हो रही है, दलितों के साथ किस तरह का अत्याचार किया जा रहा है।
सम्राट चौधरी ने कहा कि अररिया में पति को कोटा में बांधकर उसकी पत्नी के साथ गलत व्यवहार किया गया। जदयू नेता के द्वारा नवादा में किस तरह दलित के साथ अत्याचार किया गया यह बातें हर किसी को मालूम है। इसका मतलब साफ है कि बिहार पूरी तरह जल रहा है और नीतीश कुमार जी आराम से सो रहे हैं।
सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार राजनीति से अप्रासंगिक हो गए तो अब बचाता ही क्या है। लालू जी तो पहले से ही अप्रसांगिक है। लालू जी को फंसाने वाले नीतीश कुमार उनको जेल भेजने वाले नीतीश कुमार अब उन्हीं की गोद में जाकर लालू जी बैठे हुए हैं तो फिर उनका वोट बचेगा क्या ?
सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार समेत पूरे देश की जनता अब यह तय कर चुकी है कि भाजपा की ही सरकार सारे जगहों पर रहेगी। बिहार में अब लालू जी और नीतीश जी का दिन लद चुका है।अब बिहार में इनका कुछ भी नहीं चलने वाला हैं। बीमार हैं घर में बैठकर आराम करें। अभी तो कोई कोर्ट चला जाए और अपील कर दें की एक पंजीकृत अपराधी कैसे किसी पार्टी का सुप्रीमों हो सकता है तो फिर उनको घर में बैठना पड़ जाएगा।