रांची। आउट ऑफ टर्न प्रमोशन बनाकर दारोगा के पद प्रमोट हुए एक दर्जन अफसरों को फिर से सिपाही बना दिया है। यह कार्रवाई हाइकोर्ट के निर्देश पर की गयी है। डीजीपी के आदेश पर डीआइजी कार्मिक ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है। एसआइ से सिपाही में डिमोट पुलिसकर्मी में धनंजय कुमार सिंह, सुखराम नाग, संजय कुमार शर्मा, रामाकांत राय, विशु उरांव, उपेंद्र कुमार राय, मारवाड़ी उरांव, योद्धा उरांव, सलन पॉल केरकेटा, महेश्वर महतो, भुतनाथ सिंह मुंडा, मो अबरार, और अमरनाथ-2 (अब मृत) को एसआइ में डिमोट किया गया है। बता दें कि सिमडेगा के बांसजोर ओपी पर एक-दो जनवरी 2008 की रात उग्रवादियों ने हमला कर दिया था। इस हमले में पुलिसकर्मियों ने अदम्य साहस का परिचय दिया था। सिमडेगा के तत्कालीन एसपी ने आउट आॅफ टर्न प्रमोशन अनुशंसा की थी। इसके बाद इनलोगों को प्रमोशन से एसआइ बनाया गया था।
जानकारी के मुताबिक सिमडेगा जिलाबल के तत्कालीन पुलिसकर्मी अरुण कुमार ने हाइकोर्ट में याचिका दाखिल की थी, जिसमें बताया गया था कि प्रमोशन के वक्त इन्हें दरकिनार कर दिया गया। प्रोन्नति समेत अन्य मामले को लेकर हाइकोर्ट में याचिका दायर की थी। हाइकोर्ट ने 16 दिसंबर 2022 को पुलिसकर्मी के पक्ष में आदेश दिया। आदेश को लेकर अवमाननावाद दायर किया गया। 16 जनवरी 2024 को हाइकोर्ट आदेश जारी किया। इसके बाद गृह विभाग ने कार्रवाई का निर्देश दिया। पुलिस मुख्यालय कार्रवाई करते हुए इनलोगों को रिवर्ट कर आदेश जारी कर दिया।