नई दिल्ली। सोमवार से शुरू हो रहे कारोबारी सप्ताह के दौरान प्राइमरी मार्केट में काफी हलचल रहने वाली है। इस सप्ताह 10 कंपनियां अपने आईपीओ को लांच कर रही हैं। इनमें से 5 आईपीओ मेनबोर्ड सेगमेंट के हैं, जबकि शेष 5 आईपीओ एसएमई सेगमेंट के हैं। इसके अलावा तीन कंपनियों के शेयर लिस्टिंग के जरिए अगले सप्ताह स्टॉक मार्केट में अपने कारोबार की शुरुआत करने वाले हैं।
सप्ताह के पहले कारोबारी दिन 21 जुलाई को ही सैवी इंफ्रा का 69.98 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। इस आईपीओ में 23 जुलाई तक बोली लगाई जा सकेगी। आईपीओ के तहत 114 रुपये से लेकर 120 रुपये का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 1,200 शेयर का है। कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट 24 जुलाई को किया जाएगा। इसके बाद 28 जुलाई को एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर इसकी लिस्टिंग होगी।
इसी दिन स्वस्तिका कैसल का 14.07 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। इस आईपीओ में भी 23 जुलाई तक बोली लगाई जा सकेगी। आईपीओ के तहत 65 रुपये प्रति शेयर का भाव तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 2,000 शेयर का है। कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट 24 जुलाई को किया जाएगा। इसके बाद 28 जुलाई को बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर इसकी लिस्टिंग होगी।
सोमवार को ही प्रॉपशेयर टिटैनिया का 473 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। इस आईपीओ में 25 जुलाई तक बोली लगाई जा सकेगी। आईपीओ के तहत 10 लाख रुपये से लेकर 10.60 लाख रुपये प्रति यूनिट का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 1 यूनिट का है। इस इनवेस्टमेंट ट्रस्ट की लिस्टिंग 4 अगस्त को बीएसई पर होगी।
सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन 22 जुलाई को मोनार्क सर्वेयर्स का 93.75 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। इस आईपीओ में 24 जुलाई तक बोली लगाई जा सकेगी। आईपीओ के तहत 237 रुपये से लेकर 250 रुपये का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 600 शेयर का है। कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट 25 जुलाई को किया जाएगा। इसके बाद 29 जुलाई को बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर इसकी लिस्टिंग होगी।
इसके अगले दिन 23 जुलाई को जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स का 460.43 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। इस आईपीओ में 25 जुलाई तक बोली लगाई जा सकेगी। आईपीओ के तहत 225 रुपये से लेकर 237 रुपये का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 63 शेयर का है। कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट 28 जुलाई को किया जाएगा। इसके बाद 30 जुलाई को बीएसई और एनएसई पर कंपनी के शेयर लिस्ट होंगे।
इसी दिन इंडीक्यूब स्पेसेज का 700 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। इस आईपीओ में 25 जुलाई तक बोली लगाई जा सकेगी। आईपीओ के तहत 225 रुपये से लेकर 237 रुपये का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि इसका लॉट साइज भी 63 शेयर का ही है। कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट 28 जुलाई को किया जाएगा। इसके बाद 30 जुलाई को बीएसई और एनएसई पर कंपनी के शेयर लिस्ट होंगे।
इन दोनों आईपीओ के अलावा इसी दिन टीएससी इंडिया का 25.89 करोड़ रुपये का आईपीओ भी सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। इस आईपीओ में भी 25 जुलाई तक बोली लगाई जा सकेगी। आईपीओ के तहत 68 रुपये से लेकर 70 रुपये का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 2,000 शेयर का है। कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट 28 जुलाई को किया जाएगा। इसके बाद 30 जुलाई को एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर इसकी लिस्टिंग होगी।
सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन 24 जुलाई को ब्रिगेड होटल वेंचर्स का 759.60 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। इस आईपीओ में 28 जुलाई तक बोली लगाई जा सकेगी। आईपीओ के लिए अभी तक प्राइस बैंड और लॉट साइज फाइनल नहीं किया गया है। कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट 29 जुलाई को किया जाएगा। इसके बाद 31 जुलाई को बीएसई और एनएसई पर कंपनी के शेयर लिस्ट होंगे।
सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन 25 जुलाई को शांति गोल्ड इंटरनेशनल का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। इस आईपीओ के तहत 1.81 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे। इस आईपीओ में 29 जुलाई तक बोली लगाई जा सकेगी। आईपीओ के लिए अभी तक प्राइस बैंड और लॉट साइज फाइनल नहीं किया गया है। कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट 30 जुलाई को किया जाएगा। इसके बाद 1 अगस्त को बीएसई और एनएसई पर कंपनी के शेयर लिस्ट होंगे।
इसी दिन पटेल केम स्पेशलिटीज का 58.80 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। इस आईपीओ में 29 जुलाई तक बोली लगाई जा सकेगी। आईपीओ के तहत 82 रुपये से लेकर 84 रुपये का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 1,600 शेयर का है। कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट 30 जुलाई को किया जाएगा। इसके बाद 1 अगस्त को बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर इसकी लिस्टिंग होगी।
स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग के जरिये कामकाज की शुरुआत की बात करें तो सप्ताह के पहले कारोबारी दिन 21 जुलाई को ही एंथेम बायोसाइंसेज के शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे। इसी दिन स्पनवेब नॉनवुवेन के शेयर एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे। इसके बाद 23 जुलाई को मोनिका एल्कोबेव के शेयर बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्टिंग के जरिए अपने कारोबार की शुरुआत करेंगे।