नॉटिंगम। भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंगम टेस्ट पांचवें दिन बुधवार को पहले ही सत्र में 203 रन से जीत लिया। चौथे दिन भारत जीत से केवल 1 विकेट दूर था और पांचवें दिन के तीसरे ओवर में ही रविचंद्रन अश्विन ने जेम्स एंडरसन (11) को अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच कराकर भारत की झोली में जीत डाल दिया। इस जीत के बाद टीम इंडिया ने सीरीज में वापसी की है लेकिन फिलहाल भारत 3 टेस्ट के बाद 1-2 से पिछड़ रहा है। मेजबान टीम ने सीरीज के शुरुआती दोनों टेस्ट मैच जीतकर बढ़त बना ली है।
दूसरी पारी के आधार पर टीम इंडिया ने मेजबान टीम को 521 रनों का विशाल लक्ष्य दिया। जवाब में इंग्लिश टीम ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 9 विकेट के नुकसान पर 311 रन बनाए थे। आदिल रशीद (30) और जेम्स एंडरसन (8) नाबाद लौटे। पांचवें दिन के तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर अश्विन ने जेम्स एंडरसन को कैच कराया और विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम समेत भारतीय समर्थकों का जश्न शुरू हो गया।
जसप्रीत बुमराह ने दूसरी पारी में 85 रन देकर 5 विकेट लिए जबकि इशांत शर्मा को 2 विकेट मिले। अश्विन, मोहम्मद शमी और हार्दिक पंड्या ने 1-1 विकेट लिया। पहली पारी में सिर्फ 161 रन बना पाने वाली मेजबान टीम की दूसरी पारी में भी शुरुआत बेहद खराब रही और चौथे दिन के पहले सत्र में उसने 4 विकेट गंवाए। इसके बाद जोस बटलर और बेन स्टोक्स की जोड़ी ने चौथे विकेट के लिए 169 रनों की साझेदारी करते हुए भारतीय गेंदबाजों को खूब छकाया।
इशांत ने 11वीं बार किया कुक को आउट : इससे पहले चौथे दिन पेसर इशांत शर्मा ने दोनों ही सलामी बल्लेबाजों को सुबह जल्दी चलता किया। कीटॉन जेनिंग्स (13) दिन की 5वीं गेंद पर विकेटकीपर ऋषभ पंत को कैच दे बैठे। इशांत ने अपने अगले ओवर में पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक (17) को दूसरी स्लिप में लोकेश राहुल के हाथों कैच कराकर इंग्लैंड का स्कोर 32 रन पर दो विकेट कर दिया। यह 11वां मौका रहा, जब इंशात ने कुक को आउट किया। कप्तान जो रूट (13) और पोप (16) ने इसके बाद तीसरे विकेट के लिए 30 रन जोड़े। इंग्लैंड के 50 रन 19वें ओवर में पूरे हुए।
नॉटिंगम टेस्ट में भारत जीत के बेहद करीब है। चौथे दिन भारत के गेंदबाजों ने कहर बरपाया और इंग्लैंड के 9 विकेट सिर्फ 311 रनों पर गिरा दिए। अब भारत को जीत के लिए सिर्फ एक विकेट गिराना है, वहीं इंग्लैंड को 210 रन और चाहिए। पंत अपने डेब्यू टेस्ट मैच में विकेट के पीछे 7 शिकार कर चुके हैं। इनमें से 5 पहली पारी और 2 दूसरी पारी में किए गए। टेस्ट डेब्यू में ऐसा करनेवाले वह पहले भारतीय हैं। उनसे पहले नरेन तमहाने, किरन मोरे, नयन मोंगिया, नमन ओझा ने अपने डेब्यू टेस्ट में 5 लोगों को आउट किया है।
तीसरे टेस्ट मैच में के एल राहुल 7 कैच लपक चुके हैं। फील्डर के तौर पर यह उनका अबतक का सबसे शानदार प्रदर्शन है। इससे पहले 2016 में उन्होंने वेस्ट इंडीज के खिलाफ 5 कैच लिए थे। इंग्लैंड के खिलाफ किसी टेस्ट मैच में 6 या उससे अधिक कैच लेनेवाले वह तीसरे भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं। उनसे पहले युजवेंद्र सिंह ( 7 कैच लिए थे 1976-77 में) और वीरेंदर सहवाग (2002 लीड्स में 6 कैच) ने यह कारनामा किया था। इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान जो रूट ने नॉटिंगम टेस्ट की दोनों पारियों को मिलाकर कुल 29 रन बनाए। जो जुलाई 2016 के बाद से रूट द्वारा किसी टेस्ट मैच की दोनों पारियों को मिलाकर बनाए गए सबसे कम रन हैं।
जॉस बटलर और बेन स्टोक्स के बीच दूसरी पारी में 169 रनों की साझेदारी हुई थी। इंग्लैंड की तरफ से पांचवे विकेट के लिए चौथी पारी में हुई यह अबतक की सबसे बड़ी साझेदारी थी। इससे पहले 1953 में ट्रीवर बेली और बिली वॉटसन के बीच 163 रनों की साझेदारी हुई थी। कुक को भारतीय गेंदबाज ईशांत शर्मा की गेंद अबतक समझ ही नहीं आ रही। बुधवार को 11वां मौका था जब ईशांत ने कुक को टेस्ट मैचों में आउट किया।
जसप्रीत बुमराह छाए : बटलर बड़े धैर्य के साथ खेल रहे थे, तभी 81वें ओवर में भारतीय टीम ने नई गेंद ली। कप्तान कोहली ने गेंदबाजी में बदलाव करते हुए जसप्रीत बुमराह को आक्रमण पर लगा दिया। बुमराह ने नई गेंद से पहले तो बटलर (106 रन, 176 गेंद, 21 चौके) का शिकार किया, फिर नए बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (0) को पविलियन भेज दिया। बटलर और स्टोक्स के बीच 5वें विकेट के लिए 169 रनों की साझेदारी हुई। बेन स्टोक्स (62 रन, 187 गेंद और 6 चौके) का विकेट हार्दिक पंड्या को मिला, जबकि बुमराह ने क्रिस वोक्स (4) और स्टुअर्ट ब्रॉड (20) को आउट कर अपने 5 विकेट पूरे किए। भारत जीत के करीब दिख रहा था तो खेल का समय बढ़ाया गया, लेकिन आदिल रशीद और जेम्स एंडरसन ने टीम की हार को पांचवें दिन तक टाल दिया।
भारत की दूसरी पारी का रोमांच : इससे पहले टीम इंडिया ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 521 रनों का लक्ष्य दिया। भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में 110 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 352 रन बनाए, जबकि पहली पारी में 329 रन बनाए थे। दूसरी पारी में भारत की ओर से कप्तान विराट कोहली ने सबसे अधिक 103 रनों की पारी खेली, जबकि चेतेश्वर पुजारा ने 72 रन बनाए। अंतिम समय में हार्दिक पंड्या (52 गेंद में नाबाद 52 रन, 7 चौके और 1 छक्का) ने तूफानी बैटिंग करते हुए हाफ सेंचुरी पूरी की। बता दें कि 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में पहले दोनों मैच गंवाने वाली भारतीय टीम ने इस मैच में इंग्लैंड की पहली पारी सिर्फ 161 रन पर समेट दिया था।