भगवान राम के बाद नेपाल अब भगवान बुद्ध के लिए भारत से भिड़ गया है. गौतम बुद्ध को लेकर नेपाल और भारत में जुबानी जंग छिड़ गई है. दरअसल भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने भगवान बुद्ध को भारतीय बता दिया था. इसे लेकर नेपाल भड़क गया और बहस की शुरुआत हुई.
एस जयशंकर ने CII के शिखर सम्मेलन में अपने संबोधन के दौरान महात्मा गांधी और भगवान बुद्ध को भारतीय बताया था. उन्होंने कहा कि ये दोनो ऐसे भारतीय महापुरुष हैं, जिन्हें दुनिया हरदम याद करती है. इसके बाद हंगामा मच गया. भारतीय विदेश मंत्री के बयान के तुरंत बाद नेपाल के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी किया.
अपने बयान में नेपाल ने कहा कि भगवान बुद्ध का जन्म नेपाल के लुंबिनी में हुआ था. नेपाल के विदेश मंत्रालय ने कहा कि लुंबिनी बुद्धिज्म की जन्मस्थली है. साल 2014 में अपने पहले प्रधानमंत्रित्व-काल के दौरान भारत के पीएम नरेंद्र मोदी ने खुद इस बात को माना था कि नेपाल में भगवान बुद्ध का जन्म हुआ था. ऐसे में भारतीय विदेश मंत्री का बयान ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ है.