पेगासस जासूसी कांड, कृषि कानून और महंगाई पर चर्चा को लेकर संसद के दोनों सदनों में विपक्ष का हंगामा लगातार जारी है. इसके चलते पिछले कई दिनों से लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही प्रभावित हो रही है.
5 अगस्त को भी दोनों सदनों में विपक्ष का ये हंगामा जारी रहा जिसके बाद सदन की कार्यवाही आज यानी 6 अगस्त तक के लिए स्थगित कर दी गई थी. इससे पहले भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा, ”हम एक सवाल पूछते हैं कि क्या कांग्रेस पार्टी और विपक्ष के नेता ईमानदारी से संसद में चर्चा चाहती हैं? इनका काम सिर्फ कीचड़ उछालना और वॉकऑउट करना है.”