रांची। झारखंड मंत्रिपरिषद की बैठक 22 अगस्त को होगी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में होने वाले इस बैठक में कई अहम निर्णय लिए जाएंगे। इसके अलावा सड़क, भवन निर्माण सहित कई महत्वपूर्ण योजनाओं की स्वीकृति दी जाएगी। बैठक में मनरेगा कर्मियों को ईपीएफ, स्वास्थ्य बीमा देने संबंधित संस्थाओं के भी मंजूरी मिल सकती है। जानकारी के अनुसार मंत्रिपरिषद की बैठक शाम 4 बजे से प्रोजेक्ट भवन स्थित सभागार में शुरू होगी। इस संबंध में मंत्रिमंडल सचिवालय एवं समन्वय विभाग में आदेश जारी कर दिया है। सभी विभागों से प्रस्ताव की जानकारी मांगी गई है।
Previous Article34 वें राष्ट्रीय खेल घोटाले को लेकर धनबाद में सीबीआई का छापा
Related Posts
Add A Comment