नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे सहित विपक्ष के कई नेताओं ने शनिवार को संसद में उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान किया। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह व्हीलचेयर पर मतदान करने पहुंचे थे। उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए कांग्रेस सांसद शशि थरूर, जयराम रमेश, मल्लिकार्जुन खड़गे, अधीर रंजन चौधरी और के सुरेश ने भी वोट डाला। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ( एनडीए ) ने उपराष्ट्रपति पद के लिए जगदीप धनखड़ को मैदान में उतारा है। वहीं कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्ष ने मार्गरेट अल्वा को उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है। मतदान के बाद आज ही मतों की गिनती होगी। मौजूदा उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को खत्म हो रहा है। वहीं अगले उपराष्ट्रपति 11 अगस्त को पद की शपथ लेंगे।
उपराष्ट्रपति चुनाव : मनमोहन, सोनिया व राहुल ने किया मतदान
Previous Articleनीति आयोग की बैठक में शामिल होने मुख्यमंत्री पहुंचे दिल्ली
Related Posts
Add A Comment