हजारीबाग । सदर प्रखंड के अम्बाडीह स्थित रहदा नदी बांध में रविवार शाम चार बजे तीन बच्चे नहाने के क्रम में डूब गए। तीनों बीएसएफ मेरू कैम्प के अनुबंध कर्मियों के बच्चे हैं। घटना की सूचना मिलते ही चारों ओर कोहराम मच गया है। सूचना मिलने पर आस-पास के अम्बाडीह, डूमर और मेरु गांव के लोग घटना स्थल की ओर दौड पड़े। इसी बीच खबर मिलते ही बीएसएफ की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच कर तीनों बच्चों के शव बरामद कर लिया। मृत बच्चों में रघु रजक (पिता राजेश रजक), अंशु राज (पिता अजय प्रसाद) और दिवेश कुमार (पिता सुरेश राम) बताया गया। घटना की सूचना मिलते ही विधायक मनीष जायसवाल, रंजन चौधरी, भारतीय समाज सेवक डा देवेन्द्र सिंह देव सहित कई लोगों ने मृतक के परिजनों को ढाढस बधाया। घटना की खबर फैलते ही मेरू सहित आसपास के गांवों में शोक का माहौल है। रहदा नदी पर लोगों की हुजूम जुटा हुआ है।
Previous Articleहाई कोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार से ईडी ने शुरू की पूछताछ
Related Posts
Add A Comment