-गृह विभाग ने जेपीएससी को भेजी अनुशंसा
आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। राज्य के 93 पुलिस इंस्पेक्टर को जल्द डीएसपी के पद पर प्रोन्नति मिलेगी। पुलिस मुख्यालय की अनुशंसा पर गृह विभाग ने अपनी मुहर लगा दी है। संचिका जेपीएससी को भेज दिया गया है। इंस्पेक्टर रैंकिंग पुलिस अधिकारी पिछले दो वर्षों से प्रोन्नति का इंतजार कर रहे थे। जब भी फाइल बढ़ती थी, तो अधिकारियों की पेंच के कारण और अड़ंगा लग जाता था। इन सारी विसंगतियां को दूर कर 186 पुलिस स्पेक्टर को प्रोन्नति के योग्य माना गया। इन सबों का नाम जेपीएससी को भेजा गया है। जेपीएससी जल्द ही इस संबंध में बैठक करके निर्णय लेगी। इस बैठक में जेपीएससी के पदाधिकारी पुलिस मुख्यालय के पदाधिकारी और गृह विभाग के अधिकारी शामिल रहेंगे। अभी डीएसपी के पद पर 93 रिक्तियां हैं, जिसे भरा जाएगा। इतने पुलिस अधिकारियों के प्रोन्नत हो जाने के बाद डीएसपी के खाली पद तुरंत भारी जाएंगे। उम्मीद है कि जेपीएससी इस माह के अंत तक प्रोन्नति कमेटी की बैठक करके प्रोन्नति से संबंधित अधिसूचना जारी कर देगी। इस बार 1994 बैच के अधिकारी डीएसपी में प्रोन्नत होंगे। इसके बाद दरोगा से इंस्पेक्टर के पद पर भी प्रोन्नति की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। अभी हाल ही में सरकार ने जमादार से दरोगा के पद में करीब 600 पुलिसकर्मियों को प्रोन्नति दी है। सबसे ज्यादा इंतजार इंसपेक्टरों को सिटी एसपी के पद पर प्रोन्नति को लेकर करना पड़ा। इसमें मामला बीच यह फंस गया था कि प्रोन्नति के लिए वरीयता सूची नियुक्ति के समय की वरीयता को माना जाये या दरोगा से इंस्पेक्टर के पद पर प्रोन्नति को माना जाये। इसी पर विवाद हुआ था।
Related Posts
Add A Comment