25 करोड़ की सरकार को क्षति पहुंचाने का आरोप
पटना। बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी प्रमोद कुमार के खिलाफ 25 करोड़ की क्षति पहुंचाने को लेकर विभागीय कार्रवाई होगी। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने शुक्रवार को संकल्प जारी कर दिया है।
सहरसा के तत्कालीन जिला प्रबंधक एसएफसी प्रमोद कुमार पर 2012-13 में धान अधिप्राप्ति..मिलिंग के लिए संबद्ध मिलरों के साथ नियमानुसार एकरारनामा नहीं करने का आरोप है। साथ ही बैंक गारंटी व अन्य दस्तावेज नहीं प्राप्त करने के आरोप मिले। इसके बाद राज्य खाद्य निगम ने 01 अप्रैल, 2022 को आरोपित अधिकारी पर कार्रवाई को लेकर सामान्य प्रशासन विभाग को रिपोर्ट किया। इसमें कहा गया कि इस अधिकारी की वजह से निगम को 11789 एमटी, सीएमआर जिसकी राशि 25 करोड़ 53 लाख रुपये की आर्थिक क्षति हुई है।
खाद्य उपभोक्ता संरक्षण विभाग की रिपोर्ट के बाद आरोपित अधिकारी प्रमोद कुमार से स्पष्टीकरण मांगा गया। जवाब से असंतुष्ट होते हुए उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही चलाने का निर्णय लिया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग के मुख्य जांच आयुक्त को संचालन पदाधिकारी नियुक्त किया गया है।