-हेमंत और मीर के बीच हुई राजनीतिक हालात पर चर्चा
आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कांग्रेस प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर की रविवार को मुलाकात हुई। दोनों नेताओं की मुख्यमंत्री आवास में मुलाकात हुई। इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेश नये अध्यक्ष केशव महतो कमलेश और कांग्रेस विधायक दल के नेता रामेश्वर उरांव ने, झामुमो विधायत कल्पना सोरेन समेत अन्य लोग मौजूद थे। बैठक में वर्तमान राजनीतिक हालात पर चर्चा हुई। उधर, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी ने पार्टी विधायकों के साथ भी बैठक की। उन्होंने कहा कि पहली प्राथमिकता सीटिंग सीटों पर जीत सुनिश्चित करने की है।
विकास, योजनाओं, विस चुनाव पर हुई चर्चा:
प्राप्त जानकारी के अनुसार हेमंत सोरेन और गुलाम अहमद मीर के बीच जनहित से जुड़े मुद्दों, राज्य में चल रहे विकासात्मक योजनाओं के कार्यान्वयन तथा झारखंड की मौजूदा राजनीति पर चर्चा हुई। साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भी थोड़ी-बहुत चर्चा हुई। सत्ताधारी दलों का फोकस विकास योजनाओं को लेकर जनता के बीच जाने पर है। इस मौके पर मंत्री बन्ना गुप्ता और इरफान अंसारी, कांग्रेस नेता प्रणव झा, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर भी मौजूद थे।