कोलकाता। भारत-बांग्लादेश सीमा पर अक्सर घुसपैठ रोकने के लिए भारतीय सीमा पर कड़ी निगरानी के लिए बीएसएफ ने घोजाडांगा चेक पोस्ट के पास पांच अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं।
सूत्रों के अनुसार इन कैमरों की मदद से सीमा क्षेत्र से आवाजाही करने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। इन कैमरों की मदद से रात के अंधेरे में यात्रियों पर आसानी से नजर रखी सकेगी। बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के गठन के बाद सीमा पर घुसपैठियों को रोकने के लिए यह व्यवस्था की गई है।