पूर्वी चंपारण। रोटरी क्लब मोतिहारी 23, 24 व 25 अगस्त को नि:शुल्क कृत्रिम अंग वितरण शिविर का आयोजन करेगा। इसकी जानकारी देते हुए क्लब अध्यक्ष डॉ विवेक गौरव ने कहा कि तीन दिवसीय निःशुल्क कृत्रिम अंग शिविर का आयोजन मोतिहारी शहर के मेन रोड स्थित नवयुवक पुस्तकालय में किया जायेगा। शिविर में कटे हुए हाथ और पैर वाले व्यक्तियों को कृत्रिम अंग दिया जाएगा।
गौरव ने कहा कि पूर्णतः निःशुल्क इस शिविर को महावीर विकलांग सहयोग समिति, रांची, झारखंड का महत्वपूर्ण सहयोग प्राप्त हो रहा है। इसके साथ कई स्थानीय संस्थाओं का भी सहयोग प्राप्त हो रहा है। इस आयोजन के लिए प्रोजेक्ट चेयर रोटरी राहुल अग्रवाल एवं को-चेयर रोटरी डॉ सुबोध कुमार सिंह के साथ ही छह सदस्यीय टीम बनाई गई है, जिनकी देखरेख में रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो चुका है।