रांची। सूर्या हांसदा एनकाउंटर मामले में प्रदेश भाजपा की ओर से गठित जांच टीम ने जांच पूरी कर ली है। शुक्रवार को प्रदेश कार्यालय में जांच टीम के सदस्यों ने प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को रिपोर्ट सौंपी। सदस्यों में पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, पूर्व मंत्री रणधीर सिंह, भानू प्रताप शाही, प्रदेश प्रवक्ता अमित मंडल उपस्थित रहे।