गुवाहाटी: आंध्रप्रदेश के विजयवाडा में आगामी 3 से 12 सितंबर तक आयोजित होने वाले 31वें राष्टीय अंडर- 7 शतरंज प्रतियोगिता 2017 में असम की बालिका टीम का नेतृत्व असम शतरंज क्लब की आफ्शीन जमान कर रही हैं।
आफ्शीन अंडर- 7 बालिका वर्ग में राज्य की मौजूदा चैंपियन है और वह पिछले तीन सालों से असम शतरंज क्लब के अधीन प्रशिक्षण ले रही है। यह जानाकारी देते हुए असम शतरंज क्लब के सचिव नंदन बुढ़ागोहाई ने कहा कि क्लब की ओर से प्रतियोगिता में उसकी सफलता की कामना की जा रही है।