रांची। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 सितंबर को रांची से दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना आयुष्मान भारत की शुरुआत करेंगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जा रहा है। वहीं प्रदेश भारतीय जनता पार्टी ने इस दौरे को लेकर संगठन के दृष्टिकोण से अपनी तैयारी शुरू कर दी है। वह बुधवार को प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे।
प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ ने कहा कि 23 सितंबर को रांची स्थित प्रभात तारा मैदान में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में भाजपा के शत-प्रतिशत कार्यकर्ताओंं की उपस्थिति सुनिश्चित करायी जायेगी। उन्होंने कहा कि इस योजना से देश की लगभग 50 करोड़ आबादी को फायदा मिलेगा। वहीं झारखंड के भी 57 लाख परिवारों को पांच लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा होगा। लक्ष्मण गिलुआ ने कहा कि 15 से 2 अक्टूबर तक पूरे देश में स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता ही सेवा है कार्यक्रम होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को प्रात: 9:30 बजे स्वच्छता ही सेवा है कार्यक्रम के तहत स्वच्छ भारत के निर्माण के लिए पूरे देश का आह्वान करेंगे। प्रधानमंत्री के उद्बोधन का लाइव प्रसारण प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में भी होगा। इसके बाद एक घंटा सभी को किसी न किसी क्षेत्र में सफाई अभियान चलाना है। इस अभियान के तहत पार्टी के सभी नेता-कार्यकर्ता 15 सितंबर से 2 अक्टूबर 2018 तक प्रतिदिन एक घंटा स्वच्छता मिशन के उद्देश्य को पूरा करने के लिए साफ सफाई पर फोकस करेंगे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक आमलोगों को जोड़ने की आवश्यकता है। समर्पित भाव से इस अभियान को चलाया जाये, ताकि पूरे झारखंड में स्वच्छता के प्रति एक माहौल बन सके।
17 से 25 तक मेडिकल कैंप
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 17 से 25 सितंबर तक सेवा सप्ताह का आयोजन किया जायेगा। 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर राज्यभर में गरीब, आदिवासियों तथा असहाय लोगों के लिए मेडिकल शिविर लगाया जायेगा।
16 को सभी विधानसभा क्षेत्र में काव्यांजलि कार्यक्रम
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 16 सितंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन का एक माह पूरा होनेवाला है। इस मौके पर सभी विधानसभा क्षेत्रों में काव्यांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
जीएसटी के दायरे में आयेगा पेट्रोल-डीजल
प्रदेश अध्यक्ष ने पेट्रोल, डीजल की कीमत में लगातार हो रही वृद्धि और विपक्ष के हमला का जवाब देते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने बहुत जल्द पेट्रोल, डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने की तैयारी कर ली है। विपक्ष बेवजह हंगामा खड़ा कर रहा है।
गठबंधन पर राष्टीय नेतृत्व फैसला लेगा
प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ ने आजसू के साथ गठबंधन पर कहा कि अब तक गठबंधन कायम है। गठबंधन आगे रहेगा या नहीं, इस पर राष्ट्रीय नेतृत्व निर्णय लेगा। इसमें मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष भी मौजूद रहेंगे।