कॉमेडियन भारती सिंह आजकल चर्चा में हैं लेकिन इस चर्चा का कारण इस बार उनकी कॉमेडी नहीं बल्कि वेट लॉस है. भारती ने सबको हैरान करते हुए काफी वजन कम कर लिया है. नए लुक में भारती काफी अच्छी और फिट दिख रही हैं. ये बात और हैरान इसलिए करती है क्योंकि उन्होंने कभी अपने वेट को गंभीरता से नहीं लिया, यहां तक कि उनकी कॉमेडी में वेट का भी अहम रोल होता था. वे अपने ऊपर ही जोक्स क्रैक करती रहती थी.
पति हर्ष मिस करते हैं भारती के चबी चीक्स –
यूं तो भारती के पति हर्ष लिंबाचिया उनके इस ट्रांसफॉर्मेशन से काफी खुश हैं लेकिन वे अपनी पत्नी के मोटे गाल नोचना मिस करते हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में भारती ने बताया कि, हर्ष उनके वेट लॉस से काफी खुश हैं लेकिन अब उनको मेरा इंटरमिटेंट फास्टिंग का तरीका अच्छा नहीं लगता. कई बार हर्ष उन्हें रात को डिनर पर चलने के लिए कहते हैं पर फास्ट के कारण भारती ये ऑफर मना कर देती हैं.