लखनऊ। एसटीएफ की टीम ने पीएफआई से संबंध रखने वाले लखनऊ के काकोरी निवासी अब्दुल माजिद को विभूतिखण्ड बस अड्डे से गिरफ्तार किया है। अब्दुल माजिद शहर छोड़कर भागने की फिराक में था। पीएफआई नेता अब्दुल माजिद पहले भी जेल जा चुका है। उसके पास से दो मोबाइल व इलेक्ट्रानिक सामान बरामद किया गया। अब्दुल माजिद पीएफआई नेता मोहम्मद वसीम का खास है।
Previous Articleदेहरादूनः नदी के टापू पर फंसे सभी पांच लोगों को बचाया गया
Related Posts
Add A Comment