दुमका । दुमका की लड़की के हत्याकांड के दोनों आरोपियों शाहरुख हुसैन और मो.नईम उर्फ छोटू अब सारे घटनाक्रम से पर्दा उठाएंगे. दरअसल मामले की जांच कर रही पुलिस ने दोनों को 72 घंटे के रिमांड पर ले लिया है. इस मामले की जानकारी जिले के एसपी अंबर लकड़ा ने दी. एसपी ने बताया कि शाहरुख हुसैन और मो. नईम को पूछताछ के लिए आज से 72 घंटे के लिए हमने रिमांड पर लिया है.
बता दें कि इस मामले में संथाल परगना के डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल ने एक एसआईटी का गठन किया है, जिसका नेतृत्व एसपी अंबर लकड़ा कर रहे हैं. इस टीम में दो डीएसपी, दो थानेदार समेत एक दर्जन पुलिस कर्मियों को रखा गया है. दुमका में युवती की जघण्य तरीके से हत्या कर दी गई थी. उसे पड़ोस में ही रहने वाला शाहरूख काफी समय से परेशान कर रहा था. मृतका 12 वीं कक्षा की छात्रा थी. शाहरूख ने कहीं से उसका नंबर हासिल कर लिया था. तभी से वह एकतरफा प्यार में उस पर दोस्ती करने का दबाव डाल रहा था. आरोप है कि लड़की जब राजी नहीं हुई और उसे झिड़का तो शाहरुख ने आपा खो दिया और धमकी दी कि अगर मेरा कहा नहीं मानोगी तो मैं तुम्हें मार डालूंगा. मृतका घर में सोई हुई थी. इसी बीच शाहरूख उसके घर पहुंचा और खिड़की से उस पर पेट्रोल फेंक दिया और जब तक वह कुछ समझ पाती आरोपी ने माचिस जला कर उसको आग लगा दी. बाद में रिम्स में उसकी मौत हो गई. मौत के बाद पूरे देश भर में उबाल है. इस घटना के बाद से विपक्ष लगातार हमलवार है. देश के कई राजनेताओं ने भी इस जघण्य वारदात में कार्रवाई की मांग की है. बुधवार को बीजेपी के नेताओं ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की थी और पीड़ित परिवार को 28 लाख रुपए की राशि भी दी थी.