रांची। राजधानी रांची के मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का असर काफी कम हो गया है। इस कारण बारिश से राहत भी मिली है.।लेकिन मौसम विभाग के पूवार्नुमान के मुताबिक राजधानी रांची सहित राज्यभर में 20 से 22 सितंबर तक भारी बारिश देखने को मिलेगी। सबसे ज्यादा बारिश राज्य के दक्षिण इलाके में देखने को मिलेगी, तो वहीं 23 और 24 सितंबर को राज्यभर में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के वैज्ञानिक अभिषेक आंनद ने बताया कि साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से वे ऑफ़ बंगाल में लो प्रेशर एरिया बन रहा है, जो ओड़िशा के तट से होकर गुजरेगा और छत्तीसगढ़ होते हुए 20 सितंबर को झारखंड में प्रवेश करेगा। इसके बाद राज्य के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश होगी।
वहीं झारखंड में मॉनसून की बात करें तो इस बार राज्य में मॉनसून का आगमन थोड़ा लेट से हुआ है. लेकिन दो से तीन के गैप पर अच्छी बारिश राज्य में देखने को मिल रही है. मौसम विभाग ने राज्य के दक्षिण इलाकों के लिए 20 से 21 सितंबर तक येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है. वहीं भारी बारिश होने की वजह से रांची और इसके आसपास के इलाकों के डैमों का वॉटर लेवल भी बढ़ गया है. रुक्का डैम हो या पतरातू, गोंदा या फिर धुर्वा डैम, सभी में पानी लबालब है. रांची के धुर्वा डैम में पानी खतरे के निशान तक पहुंच गया है. आलम ये है कि आने वाले दिनों में तेज बारिश से डैम के सभी फाटक भी खोलने पड़ सकते हैं.