हजारीबाग । हजारीबाग के बरकट्ठा स्थित जीटी रोड पर कोनहरा खुर्द में गुरुवार की देर रात ट्रेलर और हाइवा के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस टक्कर के बाद दोनों गाड़ियों में आग लग गई। हादसे में ट्रेलर में फंसे एक व्यक्ति की जलने से मौत हो गई। जबकि हाइवा सवार ड्राइवर और खलासी भाग निकले। हादसे के बाद यातायात कई घंटों तक बाधित रहा। आग की लपटें इतनी भीषण थी कि लोग उसके नजदीक नहीं पहुंच पा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रेलर बरही से धनबाद की ओर जा रही थी। वहीं, गिट्टी लदा हाइवा बगोदर से बरही की तरह जा रहा था। सड़क निर्माण कंपनी ने कोनहरा खुर्द के पास दोनों तरफ से आने वाली गाड़ियों को एक रोड में कर दिया है।इसी कारण कटिंग के पास दोनों गाड़ियों के बीच सीधी टक्कर हुई है।
इधर, घटना के बाद दोनों वाहन जलने लगे। आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन लपटों की तीव्रता के कारण सफलता नहीं मिल पाई। सूचना पर अग्निशमन दल मौके पर पहुंचा और आग बुझाने की कोशिश शुरू की।
हादसे में ट्रेलर में फंसे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।बरकट्ठा थाना प्रभारी ने बताया शुक्रवार को बताया कि मृतक की पहचान हजारीबाग जिले के बरही निवासी पंकज सिंदूरिया