पश्चिमी सिंहभूम। पश्चिमी सिंहभूम जिले के गुवा गोलीकांड शहादत दिवस पर सोमवार को राजस्व मंत्री दीपक बिरुवा ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। मंत्री बिरुवा ने शिलापट पर पुष्प अर्पित कर वीर बलिदानियों को नमन किया। उन्होंने कहा कि गुवा गोलीकांड के शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। उनका संघर्ष और त्याग समाज के लिए न्याय और अधिकार की लड़ाई की प्रेरणा है। मंत्री ने यह भी कहा कि सरकार शहीद परिवारों के सपनों को साकार करने और उनके हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, जनप्रतिनिधि और सामाजिक संगठनों के सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने शहीदों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
गुवा गोलीकांड शहादत दिवस पर मंत्री दीपक बिरुवा ने दी श्रद्धांजलि
Related Posts
Add A Comment