पूर्वी सिंहभूम। शहर के साकची थाना क्षेत्र स्थित कालीमाटी रोड पर मंगलवार तड़के करीब 4:30 बजे एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। आपसी विवाद में दो युवकों पर (चाकू) धारदार हथियार से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। घायलों की पहचान भालूबासा के निवासी आयुष शर्मा और साहिल शर्मा के रूप में हुई है। दोनों को गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें तत्काल एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमले से पहले आयुष और साहिल की कुछ युवकों से किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि उनमें से एक युवक ने अचानक धारदार चपड़ निकालकर दोनों पर हमला बोल दिया। वारदात के बाद आरोपित युवक मौके से फरार हो गए, जबकि दोनों पीड़ित सड़क पर लहूलुहान होकर गिर पड़े।
सूचना मिलते ही साकची थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस ने घटनास्थल से खून से सने कुछ कपड़े और हथियार के निशान बरामद किए हैं।
साकची थाना प्रभारी आनंद मिश्रा ने बताया कि घटना आपसी विवाद का परिणाम प्रतीत हो रही है। हमलावरों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जल्द ही आरोपित पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपित और पीड़ित एक-दूसरे को पहले से जानते थे। अब पुलिस पूरे प्रकरण की तहकीकात में जुटी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।