रांची। राजधानी रांची में ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर लगाम लगाने के लिए रांची ट्रैफिक पुलिस ने 16 अगस्त से 11 सितंबर तक विशेष अभियान चलाया। इस दौरान सड़कों पर नियम तोड़ने वाले सैकड़ों वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई और भारी चालान काटे गए।
अभियान के तहत प्रेशर हॉर्न का उपयोग करने वाले 832 वाहनों पर कार्रवाई की गई। वहीं, ब्लैक फिल्म लगी 1180 गाड़ियों का चालान काटा गया। इसके अलावा बोर्ड और झंडे लगे 144 वाहनों पर भी नियम उल्लंघन को लेकर कार्रवाई की गई।
ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वाले बाइक चालकों को भी नहीं बख्शा गया। 96 बाइकों में लगे मोडिफाइड साइलेंसर पर कार्रवाई की गई, जो ध्वनि प्रदूषण का कारण बनते हैं।
सख्ती का सबसे बड़ा उदाहरण ड्रंक एंड ड्राइव मामलों में देखने को मिला, जहां 44 वाहनों को जब्त कर लिया गया।
नो पार्किंग क्षेत्र में खड़ी 790 गाड़ियों पर भी ₹5000 तक जुर्माना लगाया गया।
रांची ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें, जिससे सड़क पर हर कोई सुरक्षित रहे और यातायात सुचारु रूप से चलता रहे।