कोलंबो (श्रीलंका)। नेपाल में हालिया हिंसा के कारण अस्थायी रूप से बंद हुआ काठमांडू अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अब दोबारा शुरू हो चुका है। इसके साथ ही श्रीलंकाई एयरलाइंस ने अपनी नेपाल के लिए सेवाएं फिर से शुरू कर दी हैं।
डेली मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, श्रीलंका की राजधानी कोलंबो के भंडारनायके अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान संख्या UL-181 बुधवार सुबह 8:15 बजे काठमांडू के लिए रवाना हुई। वहीं, वापसी उड़ान शाम 4:40 बजे कोलंबो पहुंचेगी।
श्रीलंकाई एयरलाइंस के कॉर्पोरेट संचार प्रबंधक दीपल परेरा ने बताया कि नेपाल में जारी संघर्ष और हवाई अड्डे की अस्थायी बंदी के चलते एयरलाइंस को 10 सितंबर से अपनी सेवाएं निलंबित करनी पड़ी थीं।
परेरा ने यह भी बताया कि सेवा रद्द होने के कारण काठमांडू जाने पहुंचे 35 यात्रियों को आवास और होटल की सुविधा दी गई थी।
फिलहाल श्रीलंकाई एयरलाइंस ही कोलंबो और काठमांडू के बीच सीधी उड़ान सेवा देने वाली एकमात्र एयरलाइन है। अब यह सेवा सप्ताह में चार दिन – रविवार, सोमवार, बुधवार और गुरुवार को संचालित की जाएगी।
इस सेवा के फिर शुरू होने से दोनों देशों के बीच व्यापार, पर्यटन और आपसी संबंधों को बल मिलेगा।