वाशिंगटन: भारत के पांच कॉल सेंटरों पर हजारों अमेरिकियों के साथ धोखाधड़ी करने और उनसे 30 करोड़ डालर चुराने का आरोप लगाया गया है। अमेरिका के गृह सुरक्षा सचिव जेह जॉनसन ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि अंतर एजेंसी के प्रयासों से सभी पांचों कॉल सेंटरों तथा 56 लोगों पर अभियोग तय किया गया है। इनमें से 31 लोग भारत से हैं। इसके अलावा अमेरिका में 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनमें से अधिकांश भारतीय हैं।
जॉनसन ने कहा कि इन लोगों पर हजारों लोगों से 30 करोड़ डालर की धोखाधड़ी का आरोप है। जॉनसन ने बताया कि अहमदाबाद के कॉल सेंटरों के नेटवर्क द्वारा अमेरिका में लोगों गृह विभाग, आंतरिक राजस्व सेवा या कोई अन्य सरकारी अधिकारी बनकर फोन किया जाता था और उन्हें फर्जी गिरफ्तारी वॉरंट या भुगतान न किए गए आयकर के नाम पर भुगतान करने की मांग की जाती थी। अहमदाबाद के जिन पांच कॉल सेंटरों ने अमेरिका में रह रहे लोगों को कॉल किया उनमें एचग्लोबल, कॉल मंत्रा, वर्ल्डवाइड साल्यूशन, जोरियान कम्युनिकेशंस तथा शर्मा बीपीओ सर्विसेज शामिल हैं।