मुंबई: गायिका इला पालीवाल का कहना है कि ऑस्कर पुरस्कार विजेता के विचार प्रक्रिया और रचनात्मकता से मेल खाना मुश्किल है। इला का पहला एलबम ‘नवरत्न’ आ रहा है जिसका निर्माण एआर रहमान ने किया है। इला ने बताया, ‘‘रहमान की विनम्रता, उनकी प्रतिभा और क्षमता उन्हें दूसरे लोगों से अलग, एक अलग इंसान बनाता है। उनके सोचने की प्रक्रियाओं और रचनात्मकता की तुलना करना मुश्किल है। वह जिस तरह से संगीत को समझते हैं वैसे कोई दूसरा नहीं सोचता।’’
उन्होंने कहा, ‘‘एलबम के हर पहलू में उनका जुड़ाव महत्वपूर्ण था क्योंकि इसने उत्कृष्ट कृति बनाने में अहम योगदान दिया। वह हर गीत सुनते हैं और हम लोगों ने कई बार साथ काम किया।’’ एलबम की अवधारणा और गीत इला ने गाया है। संगीत रंजीत बरोट ने दिया है और इसका निर्माण एआर रहमान ने किया है। एलबम के नौ गीत भारतीय त्यौहार जैसे पोंगल, होली, बैशाखी, ईद, जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी, दुर्गा पूजा, दिवाली और क्रिसमस पर आधारित हैं।