हजारीबाग: मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के लाखे में राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय में गत गुरूवार की रात कुछ अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा स्कूल की पानी टंकी में जहर मिलाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। मामला तब उजागर हुआ, जब अहले सुबह स्कूल की रसोइया साफ-सफाई में लगी हुई थी। पानी लेने के क्रम में उससे बदबू आने के बाद रसोइया ने इसकी सूचना तत्काल सहायक प्राचार्य को दी। प्राचार्य ने अपने स्तर से जब इसकी जांच की तो पानी में फिनाईल मिला हुआ पाया। तत्काल उस पानी से बनने वाले खाने को रोक दिया गया। इससे एक बड़ा हादसा टल गया। बताते चलें कि उक्त विद्यालय में लगभग डेढ़ सौ बच्चे पढ़ते हैं। यदि समय रहते इसका पता नहीं चलता तो मध्याह्न भोजन बच्चों के लिए जानलेवा हो जाता। इसकी सूचना मुखिया को दी गयी। उन्होंने तत्काल इसकी प्राथमिकी दर्ज करा दी है। पुलिस मामले की छान-बीन में जुट गयी है।
स्कूल की पानी टंकी में मिलाया गया था जहर, बच गये 150 बच्चे
Previous Articleप्रधानमंत्री मोदी ने सचिवों के दस समूहों का गठन किया
Next Article धनतेरस पर झारखंड में 1700 करोड़ से ज्यादा का कारोबार
Related Posts
Add A Comment