नई दिल्ली: कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों पूरी फॉर्म में दिख रहे है। वो बीजेपी पर वार करने में कोई भी मौका नहीं चूकते है। अमित शाह के बेटे जय शाह की कंपनी में हुए इजाफा के मामले को लेकर राजनीति के गलियारों में लगातार बयानबाजी चल रही है। अब इस मामले को लेकर राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया है।
कांग्रेस उपाध्यक्ष ट्वीट में लिखते है कि मित्रों, शाह-जादे के बारे में ना बोलूंगा, ना बोलने दूंगा। बता दें कि इन दिनों राहुल गांधी सोशल मीडिया पर एक्टिव है वो पलटवार करने में कोई मौका नहीं चूकते है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के पुत्र जय शाह को लेकर सियासत गरमाई हुई है। विपक्ष उनपर लगातार हमलावर है।