नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 18 प्रतिशत बढ़ा है। शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि जुलाई-सितंबर तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 3,696.29 करोड़ रुपए रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 3,121.89 करोड़ रुपए था। कंपनी की घरेलू ईंधन बिक्री 1.85 करोड़ टन से बढ़कर 1.9 करोड़ टन हो गई। जबकि उसका निर्यात 52 प्रतिशत बढ़कर 18.77 लाख टन रहा है। समीक्षावधि में कंपनी की रिफाइनरियों ने 1.61 करोड़ टन कच्चे तेल का परिशोधन कर ईंधन तैयार किया है। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी ने 1.56 करोड़ टन कच्चे तेल का परिशोधन किया था। कंपनी की आय बढ़कर 1.1 लाख करोड़ रुपए रही, जो पिछले साल इस दौरान एक लाख करोड़ रुपए थी। यह भी पढ़ें: पेट्रोल पंपों पर मिलेंगे एलईडी बल्ब, ट्यूब् लाइट, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश से होगी शुरुआत पीवीआर का मुनाफा 15 प्रतिशत गिरकर 25 करोड़ रुपए सिनेमा मल्टीप्लेक्स चलाने वाली कंपनी पीवीआर का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में मुनाफा 15.13 प्रतिशत घटकर 24.72 करोड़ रुपए रह गया। पीवीआर लिमिटेड ने नियामकीय सूचना में यह जानकारी देते हुए कहा कि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी को 29.13 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था। समीक्षाधीन अवधि के दौरान कंपनी की कुल आय 0.31 प्रतिशत गिरकर 559.52 करोड़ रुपए रही, इसके मुकाबले पिछले वित्त वर्ष में आय 561.30 करोड़ रुपए रही थी। समान अवधि के दौरान फिल्म प्रदर्शन से होने वाली आय 532.19 करोड़ रुपए हो गई है, इसके मुकाबले पिछले वित्त वर्ष यह आय 516.46 करोड़ रुपए थी। आलोच्य अवधि में कुल व्यय 520.23 करोड़ रुपए रहा, जो कि एक साल पहले इसी अवधि में 517.30 करोड़ रुपए रहा था।