अमीरी-गरीबी दोनों किस्मत का खेल होता है। ऊपर वाला जो भी देता है मर्जी से देता है, किसी को कम तो किसी को ज्यादा। लेकिन जब देता है तो छप्पर फाड़ कर देता है। ऐसे ही एक हाउ न्यूजर्सी के निवासी स्मिथ नामक एक रिटायर्ड गॉर्ड से जुड़ा हैं। यह गॉर्ड वर्तमान में एक करोड़पति बन चुका हैं और इसे करोड़पति बनाया हैं इसकी एक पुरानी शर्ट ने.
दरअसल ये शख्स की 2.4 करोड़ की लॉटरी निकली थी और स्मिथ को इस बात के बारे में बिल्कुल भी नही पता था। स्मिथ की यह लाटरी करीब एक वर्ष पहले निकली थी पर स्मिथ को पता न होने की वजह से वह इस लॉटरी पर क्लेम ही नहीं कर पाए। एक वर्ष बाद न्यूज पेपर में जब लाटरी कंपनी का रिमाइंडर निकाला गया और कहा गया कि जिसकी यह लॉटरी है। वह इस पर क्लेम कर अपनी रकम लें जाए तो स्मिथ का ध्यान इस ओर गया। इस खबर को पढऩे के बाद में उन्होंने अपना लॉटरी टिकट को तलाशना चालू कर डाला।
स्मिथ का कहना है कि वह 50 वर्षों से लगातार लाटरी खरीद रहें हैं और वह हर बार अपना टिकट रख कर भूल जाते हैं। इस बार भी वह टिकट को रख कर भूल गए थे। इस बीच जब टिकट की तालाश करते हुए उन्होंने अपना पूरा घर छान मारा। आखिरकार में उन्हें यह टिकट अपनी एक पुरानी शर्ट की जेब में मिली। स्मिथ ने जब टिकट को देखा तो वह भी दंग रह गए। कुछ समय तक उन्हें भी विश्वास नही हुआ कि उनकी लाटरी निकल गई हैं। फिलहाल लाटरी में मिली राशि का वह क्या करेंगे यह निर्णय अभी उन्होंने नहीं लिया। उनका कहना हैं कि वे इसका निर्णय परिवार के साथ बैठ कर करेंगे।
Previous Articleइस माता के मंदिर में पहले चोरी करो फिर मनोकामना पूरी होगी
Related Posts
Add A Comment