मुंबई : अपने आप को देवी का अवतार बताने वाली तथाकथित देवी राधे मां को लेकर पहले भी कई चौकाने वाले खुलासे हुए है, लेकिन अब राधे मां की चर्चा एक बार फिर से जोर पकड़ रही है। राधे मां के उपर कई तरह के संगीन आरोप लगे हैं, जिसपर उन्होंने बड़े ही बेवाक तरीके से सफाई दी है।
एक टीवी चैनल के सथ इंटरव्यू में राधे मां ने बताया कि एक समय ऐसा था जब राधे मां सोचती थी कि चुहे मारने वाली दवा खार अपनी जीवनलीला को ही नष्ट कर लें, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। राधे मां ने आगे कहा कि मैं फक्कड़ हूं लेकिन दुनिया के खातिर अपनी लाइफस्टाइल को नहीं बदल सकती, मैंने हमेशा लोगों का भला चाहती हूं।
अपने शुरुआती दिनों को याद करते हुए राधे मां ने बताया कि जब वह 17 साल की थी तब उनकी शादी हुई थी और 4 साल बाद उनके पति दो बच्चों और उन्हें छोड़कर विदेश चले गए। ऐसे वक्त में उन्होंने गलत रास्ते पर जाने के बजाय भगवान की शरण में जाना ही उचित समझा और फिर भक्ति में लीन हो गईं।
बता दें कि राधे मां का कई वीडियो वायरल हो चुका है, जिसपर राधे मां ने कहा कि हर व्यक्ति फ्री टाइम में अपने घर पर जैसे कपड़े पहनता है वैसे ही कपड़े मैंने पहने थे। उन्होंने बताया कि उन्हें बदनाम करने के लिए वीडियो को जानबूझकर वायरल किया गया।
उन्होंने बताया कि इससे वह बहुत दुखी हुई, कई बार तो ऐसा लगा कि उन्हें जहर खा कर सुसाइड कर लेना चाहिए। इस दौरान राधे मां भावुक भी हो गई, बता दें इस इंटरव्यू के दौरान राधे मां ने अपनी पर्सनल लाइफ के साथ-साथ अखाड़ा परिषद द्वारा जारी फर्जी बाबाओं की लिस्ट में उनका नाम डालने पर नाराजगी जताई है।