भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में पीएम पद की शपथ ली थी। इससे पहले उन्हें गुजरात के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था। मोदी के इस्तीफे के बाद गुजरात के मुख्यमंत्री का पद आनंदीबेन पटेल ने संभाला था।
आनंदीबेन पटेल को मोदी-अमित शाह की जोड़ी के काफी करीब माना जाता रहा है। बता दें कि 2012 में नरेंद्र मोदी तीसरी बार गुजरात के मुख्यमंत्री चुने गए थे पर आपको जानकर हैरानी होगी कि आनंदीबेन पटेल को मोदी से कहीं ज्यादा वोट मिले थे। उन्हें कुल 154599 वोट मिले थे।
आनंदी बेन पटेल ने घाटलोढिया विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा था। उन्हें पूरे राज्य में अन्य उम्मीदवार के मुकाबले सबसे ज्यादा वोट मिले थे।
वहीं अगर बात नरेंद्र मोदी की करें तो उन्होंने मणिनगर विधानसभा से चुनाव लड़ते हुए मुख्यमंत्री बनने का सफर तय किया था। हालांकि उन्हें आनंदीबेन पटेल के मुकाबले काफी कम वोट मिले थे। उन्हें आनंदीबेन के मुकाबले लगभग 34000 वोट कम मिले थे।
मोदी को कुल 120470 वोट मिले थे।