चारा घोटाला के एक केस में सोमवार को रांची में लालू प्रसाद, जगन्नाथ मिश्र समेत कई आरोपी सीबीआई कोर्ट में दो बार हाजिर हुए. दुमका कोषागार से हुई अवैध निकासी मामले की सुनवाई के दौरान सीबीआई की ओर से सूरज कुमार की गवाही हुई.
इस दौरान लालू प्रसाद, जगन्नाथ मिश्र ने कोर्ट के समक्ष अपना पक्ष रखा. वहीं सीबीआई कोर्ट ने एक आरोपी पूर्व मंत्री विद्यासागर निषाद की ओर से दाखिल मेडिकल पीटीशन को स्वीकार करते हुए पूर्व में दिए गए बेलबांड खारिज करने के आदेश को वापस लेने की बात कही. चारा घोटाला में दोपहर 2 बजे एक बार फिर शुरू हुई सुनवाई के दौरान इस केस के अन्य अभियुक्त राजा राम जोशी कोर्ट के समक्ष उपस्थित हुए जिसके बाद कोर्ट ने बेल रिजेक्ट करने के आदेश को वापस लेते हुए उनकी याचिका को स्वीकार कर लिया.
अधिवक्ता प्रभात कुमार ने कहा कि सूरज कुमार की गवाही के बाद हमलोगों ने उसका क्रॉस एक्जामिनेशन किया. वहीं कोर्ट में उपस्थित हुए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र ने कहा कि बस एक चिट्ठी का मामला है, मेरा और कोई मामला नहीं है.
इस केस में कल भी सुनवाई जारी रहेगी. हालांकि अभियुक्तों को हाजिर होने से छूट दी गई है. मगर देवघर और चाईबासा केस में एक बार फिर लालू प्रसाद को 2 और 3 नवंबर को सीबीआई कोर्ट में हाजिर होना होगा.