बिहार के औरंगाबाद जिले के जदयू के पूर्व प्रवक्ता तेजेन्द्र कुमार सिंह के बेटे राहुल पर एक युवती ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है.
देव प्रखंड के भरवार गांव की पीड़िता ने महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कहा है कि पिछले तीन सालों से राहुल उसके साथ शादी कर लेने का झांसा देकर उसका यौन शोषण करता रहा, जब उसने राहुल पर शादी का दबाव बनाया उसने नाबालिग होने का हवाला देकर टाल दिया करता था.
मगर जब हद हो गई तब उसने शहर के कर्मा रोड स्थित राहुल के घर जाकर उसके अभिभावक से बात की लेकिन राहुल के परिवारवालों ने उसके साथ दुर्व्यवहार कर उसे भगा दिया. थक हारकर उसने पुलिस का सहारा लिया है.
उसने इस मामले में राहुल के पिता जदयू के पूर्व जिला प्रवक्ता तेजेन्द्र सिंह,राहुल की माँ,उसकी बहन तथा राहुल को आरोपी बनाया है. इधर महिला थानाध्यक्ष ने इस मामले पर जांच की बात कही है और उसी आधार पर आगे की कार्रवाई किये जाने का भरोसा दिलाया है. इस बीच पुलिस ने सदर अस्पताल भेजकर युवती का मेडिकल जांच भी कराया है. युवती की शिकायत के बाद सभी आरोपी फिलहाल फरार हो गए हैं.