पाकुड़ : भाजपा के केंद्र एवं राज्य सरकार सिर्फ और सिर्फ जाति धर्म के नाम पर राजनीति कर रही हैं। भाजपा को क्षेत्र और जनता के विकास से कोई मतलब नहीं। मतलब है तो सिर्फ जाति धर्म के नाम पर एक दूसरे को लड़वाने का। जनता अब अच्छी तरह समझ चुकी है। मिशन 2019 में झारखण्ड की जनता भाजपा को नकार देगी और टीएमसी की झंडा बुलंद होने वाला है। उक्त बातें पश्चिम बंगाल के कोलकाता भाटपाड़ा टीएमसी विधायक सह झारखण्ड प्रभारी अर्जुन सिंह ने कही। शहर के स्थानीय वीर कुंवर सिंह भवन में टीएमसी कार्यकर्त्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा रघुवर सरकार झारखण्ड को लूटने का काम किया है। झारखण्ड में पर्याप्त मात्रा में खनिज संपदा रहने के बावजूद बिजली, सड़क, स्वास्थ्य, रोजगार नदारत है। झारखण्ड सरकार को ममता दीदी से ट्रेनिंग लेना चाहिए कि कैसे मानवता की राजनीति होती है। उन्होंने कहा भाजपा की गढ़ रह चके गुजरात को भी इस बार बचा नही पाएंगे। महंगाई से त्रस्त वहां की जनता भाजपा को बाहर का रास्ता दिखाएगी ! शमशेरगंज के टीएमसी विधायक अमीरुल इस्लाम ने कहा झारखण्ड में भूख से हुई लोगों की मौत सरकार की नाकामी साबित हो रही है।
इससे ज्यादा शर्म की बात हो ही नही सकता। क्योंकि आधार कार्ड नहीं रहने से सरकार, प्रशासन उसको अनाज देने से मना कर दिया था। अब प्रशासन लोगों की मौत को मलेरिया से होने की बात कह कर मामले को लिपाझ्रपोती करने में लग गयी है। मुरारोइ के टीएमसी विधायक अब्दुर रहमान ने कहा भाजपा के राज्य एवं केन्द्र सरकार महंगाई कम करने की ढिढोंड़ा पीट रहे है, मगर महंगाई दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।
अब भाजपा की सरकार सिर्फ प्रचार-प्रसार की सरकार बन कर रह गई है। इसके अलावा पूर्व विधायक इमानि विश्वास एवं मो. सोहराब ने भी अपना विचार व्यक्त किया। सभी ने मिलकर तमाम राजनैतिक दलों की जमकर आलोचना की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मो. असराफुल शेख ने किया। मौके पर दर्जनों टीएमसी कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।