नई दिल्ली। भारत के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर देशभर में आज कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस दिन को खास तरीके से मनाने के लिए दिल्ली में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम की अगुवाई की। इस दौरान उन्होने मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस पर सरदार पटेल के योगदान को भुलाने का आरोप लगाया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस हमले का दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और कांंग्रेस की वरिष्ठ नेता शीला दीक्षित ने जवाब दिया है। उन्होने कहा कि पीएम द्वारा सरदार पटेल को भुलाने का कांग्रेस पर आरोप गलत है। दीक्षित ने कहा कि कांग्रेस ने कभी भी सरदार पटेल के योगदान की उपेक्षा नहीं की।
बता दें कि पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम में कहा कि आज पूर्व गृहमंत्री सरदार पटेल की जयंती तो है ही साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि भी है। उन्होने कहा कि वैसे तो पटेल कांग्रेस के नेता रहे हैं। लेकिन महापुरुष किसी राजनैतिक दल के नहीं बल्कि राष्ट्र के होते हैं। उन्होने यहां कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इस पार्टी ने देश की आजादी में सरदार पटेल के योगदान को भूलाने का प्रयास किया है। इससे पहले भी पीएम कई कार्यक्रमों में यह खुलकर कह चुके हैं कि आजाद भारत के पहले प्रधानमंत्री यदि सरदार वल्लभ भाई पटेल होते तो देश की तस्वीर ही कुछ और होती।
उन्होने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने इतिहास से पटेल का नाम मिटाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। युवाओं को उनके बारे में कुछ पढ़ाया ही नहीं गया। उन्होने कहा कि पटेल जी ने साम-दाम-दंड-भेद सहित कूटनीति के जरिए इस देश की सहायता करते हुए सबको एक सूत्र में बांधे रखा लेकिन बावजूद इसके बच्चों को सरदार पटेल से परिचित नहीं कराया गया।