उन्नाव के गदन खेड़ा बाईपास स्थित निगम पेट्रोल पंप के निकट शुक्रवार दोपहर एक बेकाबू स्कारपियो ने इंडिगो कार में टक्कर मार दी। हादसे में कानपुर की पूर्व टेस्ट क्रिकेटर नीतू डेविड की बहन और भतीजी समेत तीन लोगों की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक कानपुर के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर नीतू डेविड की बहन विनीता दास लखनऊ से अपनी दो बेटियों के साथ इंडिगो कार से कानपुर स्थित श्याम नगर में बहन नीतू दास के गृह प्रवेश कार्यक्रम में शामिल होने आ रही थीं। विनाता दास का परिवार लखनऊ के सीतापुर रोड स्थित आई कैंपस में रहता है। इसी बीच गदन खेड़ा बाईपास पर एक तेज रफ्तार स्कारपियो ने कार में टक्कर मार दी। हादसे में विनीता, 11 वर्षीय बेटी लीजा दास और चालक कुलदीप की मौत हो गई। जबकि उनकी दूसरी बेटी शैला दास गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसे के दौरान मौके पर जुटी भीड़ ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायल लीजा को जिला अस्पताल भिजवाया। जहां हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने उन्हें कानपुर रेफर कर दिया।
उधर, हादसे के बाद स्कार्पियो सवार वाहन छोड़कर भाग निकले। पुलिस नंबर के आधार पर गाड़ी मालिक और ड्राइवर की तलाश कर रही है।