लड़कियों के लिए सुरक्षित मानी जाने वाली मुंबई में दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. एक नाबालिग लड़की के साथ बीच सड़क पर छेड़छाड़ की घटना सामने आई है. वहीं जब लड़की ने मनचले का विरोध किया तो वो उसका जो हाल करता है उसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. 17 अक्टूबर की ये वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है. मामले की एफआईआर नेहरू नगर पुलिस थाने में दर्ज हुई है. फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि मनचले को कोई डर नहीं था.
देखिए मुंबई की सड़कों पर कैसे खुली लड़कियों की सुरक्षा के दावों की पोल.