हजारीबाग के चौपारण प्रखंड के भगहर पंचायत के मुखिया लुपुंग मुंडा की बीती रात हत्या कर दी गई. अज्ञात अपराधियों द्वारा की गई इस हत्या के बाद से इलाके में लोगों के बीच दहशत का माहौल है.
मुखिया की हत्या की खबर मिलने के बाद चौपारण पुलिस और बरही डीएसपी मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया और पूरे मामले की छानबीन में जुट गए. पुलिस ने हत्या के इस मामले में तीन संदिग्ध लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. पुलिस हत्या के इस मामले में कई बिंदुओं पर छानबीन कर रही है.
बताते चलें कि यह इलाका नक्सल प्रभावित क्षेत्र में आता है. ऐसे में पुलिस के सामने मुखिया की हत्या की गुत्थी सुलझाना एक बड़ी चुनौती भी है. मौके पहुंचे पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमलोगों को सूचना मिली कि देर रात भगहर पंचायत के मुखिया की हत्या कर दी गई. खबर मिलने के बाद हमारी पुलिस की टीम यहां आई.
उन्होंने कहा कि इस हत्या मामले में तीन संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिसिया छानबीन में और भी कुछ लोगों के नाम सामने आए हैं. पुलिस जांच कर रही है. जल्द से जल्द दोषी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि हत्या में डायन-भूत जैसी बातें भी सामने आ रही हैं. साथ ही पहले से चली आ रही कुछ दुश्मनी की बातें सामने आई हैं.