लातेहार जिले के सदर थाना क्षेत्र के रिचुघुटा में प्रेम प्रसंग में युवती की हत्या कर शव को जमीन में दफनाने का मामला परकास में आया है. मामले की जानकारी मिलने पर युवती सरिता कुमारी के परिजनों ने हत्या में शामिल प्रेमी फंटूस भुइयां और उसके तीन अन्य सहयोगियों को बंधक बना के जम कर धुनाई भी कर दी.
युवती की हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर चारों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. हत्यारों के निशानदेही पर पुलिस ने जमीन में दफनाई युवती के शव को हिरासत में लिया है.
मृतिका का प्रेम संबंध आरोपी युवक फंटूस के साथ पिछले कई महीनों से चल रहा था. कुछ दिन पहले फंटूस युवती को अपने साथ अपने घर भी ले आया था. दोनों परिवार के साथ ही रह रहे थे.
लेकिन लड़के के परिजनों को ये बात रास नहीं आई और लड़के के साथ मिलकर युवती की हत्या कर दी. साक्ष्य छुपाने के लिए उन्होंने युवती के शव को जंगल में गाड़ दिया. जब इस बात की जानकारी लड़की के परिजनों को लगी तब यह बात सामने आई. मामले की जांच कर रहे इंस्पेक्टर रमेश सिंह ने बताया कि जानकारी मिलने पर हत्या के आरोपी चारो लोगों को हिरासत में ले लिया है. वहीं दफनाए गए शव को भी कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस सारे मामले की जांच कर रही है.