अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा चुनाव के बाद सत्ताधारी बीजेपी को राज्य से उखाड़ फेंकने के इरादे से कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी गुजरात के चुनावी मैदान में ताल ठोक चुके हैं, इस क्रम में कांग्रेस और राहुल नए नए रणनीत के तहत अपनी चुनावी गांड़ी को आगे बढ़ा रहा है।
इस क्रम में राहुल आज सोमवार को गुजरात दौरे के दौरान अहमदाबाद पहुंचे, जहां वह ओवीसी सम्मेलन में शामिल हुए। इससे पहले ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर कांग्रेस में शामिल हुए। चुनाव से पहले कांग्रेस का हाथ थामने वाले अल्पेश ने कहा कि गुजरात में 125 से ज्यादा सीटे जीत कर कांग्रेस की सरकार बनाएंगे।
तो वहीं अल्पेश ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि पैसा नहीं सम्मान चाहिए, मंच से राहुल को जीत का भरोसा दिलाते हुए अल्पेश ने कहा कि अबकी बार कांग्रेस सरकार” “कांग्रेस आवे छे”। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर उनकी सभी मांगों को पूरा किया जाएगा, इसकी वो उम्मीद कर रहे हैं।
ओवीसी सम्मेलन को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि “जय माता जी, जय सरदार और जय भीम”, उन्होंने कहा कि पहली बार इस धरती पर आंदोलन चल रहा है। गुजरात में आज एक भी शख्स नहीं है कि किसी ना किसी आंदोलन में शामिल ना हो। पूरा प्रदेश आंदोलन में लगा हुआ है। क्यों हो रहा ये?
बीजेपी और मोदी सरकार पर हमला बोलते राहुल ने कहा कि ऐसा इसलिए हे रहा क्योंकि 22 साल में गुजरात में जनता की नहीं कुछ कारोबारियों की सरकार चली है। इसलिए गुजरात का समाज सड़कों पर है और अपनी लड़ाई लड़ रहा है।