नई दिल्लीः कारोबार के दौरान शेयर बाजार आज एक नया रिकॉर्ड बनाकर बंद हुआ है। कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स 108.94 अंक यानि 0.33 फीसदी चढ़कर 33,266.16 पर और निफ्टी 40.60 अंक यानि 0.39 फीसदी चढ़कर 10,363.65 पर बंद हुआ। कारोबार की शुरुआत की बात करें तो आज सैंसेक्स 102.88 अंक यानि 0.31 फीसदी चढ़कर 33260.10 पर और निफ्टी 30.90 अंक चढ़कर 10353.90 पर खुला।
सैंसेक्स- निफ्टी का नया रिकॉर्ड
कारोबार के दौरान सैंसेक्स 33332.06, तो निफ्टी 10,383.75 के नए रिकॉर्ड हाईएस्ट लेवल तक पहुंचने में कामयाब हुए। शुक्रवार को निफ्टी 10,366.15 के हाई पर पहुंचा था। लेकिन बाजार में जारी तेजी के चलते निफ्टी ने आज इस लेवल को पार करते हुए 10,383.15 का नया रिकॉर्ड हाईएस्टल लेवल बनाया।
मिड-स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली है। बी.एस.ई. का मिडकैप इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा बढ़कर बंद हुआ है। निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त दर्ज की गई है। बी.एस.ई. का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.25 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुआ है।
बैंक निफ्टी में तेजी
बैंकिंग, ऑटो, फार्मा, रियल्टी, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में जमकर खरीदारी देखने को मिली है। बैंक निफ्टी 0.6 फीसदी बढ़कर 24,988.5 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी के पी.एस.यू. बैंक इंडेक्स में 1.25 फीसदी, ऑटो इंडेक्स में 1 फीसदी और फार्मा इंडेक्स में 1.1 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बी.एस.ई. के रियल्टी इंडेक्स में 2 फीसदी, कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 1 फीसदी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स इंडेक्स में 2.4 फीसदी और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 1.1 फीसदी की मजबूती आई है। हालांकि आज एफ.एम.सी.जी., आईटी और मेटल शेयरों में दबाव नजर आया। निफ्टी का एफ.एम.सी.जी. इंडेक्स 0.7 फीसदी गिरकर बंद हुआ है।
बाजार में तेजी के कारण
सितंबर क्वार्टर के नतीजे अच्छे आ रहे हैं। इससे मार्कीट की बढ़त को सपोर्ट मिल रहा है। ओ.एन.जी.सी., मारुति, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एच.यू.एल., ल्यूपिन और एच.डी.एफ.सी. बैंक के नतीजे अच्छे रहे हैं। सरकारी बैंकों के लिए 2.11 लाख करोड़ रुपए के रिकैपिटलाइजेशन प्लान और 7 लाख करोड़ रुपए के भारतमाला प्रोजेक्ट से मार्केट को बूस्टर डोज मिला है। कारोबारियों ने कहा कि घरेलू संस्थागत निवेशकों की लिवाली ने भी बाजार की धारणा को बल दिया।
मारुति सुजुकी ऑलटाइम हाई पर
सितंबर क्वार्टर में मारुति सुजुकी के नतीजे अच्छे रहने की वजह से कारोबार में स्टॉक 2 फीसदी से ज्यादा बढ़ा। बीएसई पर मारुति का स्टॉक 2.07 फीसदी बढ़कर 8282.85 के ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया।
टॉप गेनर्स
भारती इंफ्राटेल, यस बैंक, ल्यूपिन, टाटा मोटर्स, जेट एयरवेज
टॉप लूजर्स
एच.सी.एल. टेक, एच.यू.एल., आई.टी.सी., टाटा स्टील, विप्रो