नई दिल्ली: भारत के मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए शायद ही कोई ऐसा दिन होगा जब वह किसी कार्यक्रम के तहत जनता के साथ संवाद नहीं किया है। आम तौर पर पीएम देश के अलग-अलग हिस्सों में या फिर विदेशों का दौरा करते रहते हैं, इस दौरान पीएम वहां मौजूद लोगों संबोधित भी करते हैं।
लेकिन शायद आप इस बात से अनजान होंगे कि पीएम ने अब तक कितनी सभाओं को संबोधित किया है। दरअसल इसी बात पर ईकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के हवाले से दावा किया जा रहा है कि पीएम मदी हर महीने करीब 19 भाषण देते हैं और हर तीन दिन में दो सार्वजनिक सभाएं करते हैं।
रिपोर्ट के अनुसार 26 मई 2014 को पीएम पद भार संभालने के बाद से अबतक पीएम मोदी 775 भाषण दे चुके हैं, जिसमें से अधिकांस भा। 30 मिनट से अधिक समय का रहा है। बताया जा रहा है कि यब रिपोर्ट मोदी की निजी वेबसाइट और पीआईबी के आंकड़े देखने के साथ-साथ कई वरिष्ठ मंत्रियों से हुई बातचीत के आधार पर तैयार की है।
इस पर राज्यमंत्री जीतेंद्र सिंह ने कहा कि पीएम मोदी के पास ये भगवान का दिया तोहफा है कि वह जो भी बोलते हैं, दिल से बोलते हैं और इसी वजह से जनता उनके साथ कनेक्ट हो जाती है। ऐसे में अगर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की बात की जाए तो यूपीए-1 और यूपीए-2 यानि 10 सालों के दौरान सिंह ने कुल 1401 भाषण दिए थे।
यानि हर महीने करीब 11 भाषण दिए, बता दें कि मोदी ने बतौर पीएम तीन साल से कुछ अधिक वक्त बिताया है, जबकि मोदी अभी 2019 तक पीएम के पद पर काबिज रहेंगे, ऐसे में यह आकड़ा अभी और नई ऊंचाइयों को छुएगा।