गुजरात में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से ‘सीक्रेट’ मुलाकात की खबरों को पटेल आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने खारिज किया है. उन्होंने कहा है कि वह राहुल गांधी से जब भी मिलेंगे तो वह पूरे देश को बताकर मिलेंगे. इतना ही नहीं हार्दिक ने बीजेपी पर जासूसी करने का आरोप भी लगाया है.
हार्दिक पटेल ने ट्वीट कर न सिर्फ राहुल गांधी से मुलाकात का वक्त बताया है. बल्कि बीजेपी पर कई आरोप लगाए हैं.
‘राहुल के अगले दौरे पर होगी मुलाकात’
गुजरात में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत गरम है. कांग्रेस पाटीदार समुदाय के युवा नेताओं के सहारे बीजेपी को घेरने में लगी है. सोमवार को राहुल गुजरात दौरे पर गए थे. इस दौरान गुजरात कांग्रेस ने हार्दिक पटेल को राहुल से मुलाकात का न्योता दिया था. लेकिन मुलाकात नहीं हुई. हालांकि, मीडिया में अहमदाबाद के होटल ताज की सीसीटीवी फुटेज आईं, जिनमें हार्दिक पटेल होटल के अंदर दिख रहे हैं. इस फुटेज के आधार पर हार्दिक के राहुल से मिलने की संभावना जताई गई.
इन खबरों को खारिज करते हुए पटेल ने लिखा है कि उनकी राहुल गांधी से मुलाकात नहीं हुई है. लेकिन वह राहुल के अगले गुजरात दौरे पर उनसे मुलाकात करेंगे.