नई दिल्ली: भारतीय रेल जल्द ही 500 से ज्यादा लंबी दूरी की ट्रेनों की रनिंग टाइम 2 घंटे तक करने की तैयारी में है। एक सीनियर अधिकारी के मुताबिक रेलवे की नई टाइमिंग नवंबर महीने में अपडेट की जाएगी। इस महीने की शुरुआत में रेल मंत्री पीयूष गोयल के निर्देश मिलने के बाद रेलवे ने इस कार्ययोजना पर काम करना शुरू किया जिसमें कई प्रमुख ट्रेनों की रनिंग टाइम 15 मिनट से दो घंटे तक कम करना है।
नई टाइम टेबल के तहत प्रत्येक रेलवे डिविजन को मेनटेनेंस के लिए दो से चार घंटे तक का समय दिया जाएगा। अधिकारी ने बताया कि रेलवे की योजना मौजूदा ट्रेनों की रेक का अधिकतम इस्तेमाल करने की है। इसे दो तरह से किया जा सकता है। अगर हमारे पास कोई ऐसी ट्रेन है जिसकी वापसी में वक्त लगेगा तो इस बीच की अवधि का हम इस्तेमाल कर सकते हैं।
अधिकारी ने बताया कि नई टाइम टेबल में करीब 50 ट्रेनें इस तरह से चलाई जाएंगी। 51 ट्रेनों की टाइमिंग तत्काल प्रभाव से 1 से तीन घंटे तक कम की जाएगी। यह करीब 500 ट्रेनों में लागू किया जाएगा। रेलवे ने आंतरिक ऑडिट के बाद यह अभ्यास शुरू किया जिसके तहत 50 मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों को सुपरफास्ट में तब्दील किया जाएगा।