नई दिल्ली. सोमवार के कारोबारी सत्र में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर्स ने 943.45 का ऑल टाइम हाई छुआ. यह तेजी बीते हफ्ते रिलायंस जियो की ओर से कुछ प्लान की रेट्स बढ़ाने के बाद देखने को मिली है. इसके बाद कंपनी की मार्केट कैप छह लाख करोड़ के पार हो गई है. देश में किसी भी कंपनी की मार्केट वैल्युएशन छह लाख करोड़ के करीब नहीं है. इसके बाद अगला स्थान टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का है. इसकी मार्केट कैप आरआईएल की तुलना में एक लाख करोड़ रुपये कम है. जानकारी के लिए बता दें कि बीते एक वर्ष में आरआईएल ने निवेशकों को 75 फीसद से अधिक का रिटर्न दिया है. एक साल पहले कंपनी का शेयर 531 रुपये था जो कि आज 932 रुपये के स्तर को पार कर चुका है. कंपनी ने अपने 399 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों से घटाकर 70 दिन कर दी है. साथ ही 84 दिनों की वैलिडिटी के लिए 459 रुपये का प्लान पेश किया है. कंपनी का शेयर बीएसई पर 3.05 फीसद की बढ़त के साथ 938.10 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है. यह आज 911.15 के स्तर पर खुला था. इसका दिन का उच्चतम 943.45 का स्तर और निम्नतम 909.90 का स्तर रहा है. कारोबार के दौरान टेलिकॉम कंपनी जैसे भारती एयरटेल और आइडिया सेल्युलर पर भी उच्चतम स्तर पर कारोबार कर रहे थे. विशेषज्ञों का मानना है कि रिलायंस जियो इंफोकॉम 15 से 20 फीसद तक टैरिफ बढ़ाने जा रही है. ऐसे में भारती एयरटेल, वोडाफोन इंडिया और आइडिया सेल्युलर भी आने वाली तिमाहियों में अपने प्लान्स के टैरिफ बढ़ा सकती है. आज के कारोबार में आइडिया सेल्युलर 7.74 फीसद बढ़कर 98.15 के स्तर पर और भारती एयरटेल 4.99 फीसद बढ़कर 497.50 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुए हैं.
Related Posts
Add A Comment