सरायकेला। अर्का जैन विश्वविद्यालय गम्हरिया के दीक्षांत समारोह के बाद पत्रकारों से बातचीत में झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने वर्तमान राजनीतिक हालात पर पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग का लिफाफा कब खोलूंगा यह मेरी मर्जी है। यह मेरा अधिकार क्षेत्र है। इस पर इससे ज्यादा टिप्पणी नहीं कर पाऊंगा।
राज्य सरकार से उनके रिश्तों के बारे में जब यह पूछा गया कि बार-बार राज्य सरकार से आपका झगड़ा क्यों हो जाता है। इस पर राज्यपाल ने कहा कि झगड़ा होने पर तो बात बनेगी। तमाम तरह की शैक्षणिक व्यवस्थाएं सुधर रही हैं। कॉलेजों में जेपीएससी द्वारा शिक्षकों की बहाली हो रही है। उन्होंने कहा कि वे इस राज्य के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना चाहते हैं। इस कारण सभी तरह के विश्वविद्यालय में शिक्षकों की व्यवस्था, छात्रों को दी जाने वाली शैक्षणिक व्यवस्था, आधारभूत संरचनाएं तथा अन्य तकनीकी सुविधाओं के साथ-साथ शोध से संबंधित स्थिति का आकलन भी खुद कर रहे हैं।