पलामू। पलामू जिले में रविवार की देर शाम को जैप 8 में तैनात जवान को ट्रेनिंग के दौरान गोली का झटका लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल जवान का नाम हीरालाल है। बताया जाता है कि जैप 8 में तैनात सभी जवानों की ट्रेनिंग चल रही थी और उस ट्रेनिंग में हीरालाल भी शामिल था। आनन-फानन में हीरालाल को मेदिनीनगर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां हालात को देखते हुए रांची रेफर कर दिया गया है। हीरालाल को आंख में गोली का झटका लगी है।